हरियाणाः चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में आज पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। घसोला के समीप उनकी जनसभा होगी। रैली स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर पीएम का हेलीकॉप्टर उतरने के हैलीपैड बनाया गया है। पीएम गाड़ियों के काफिले में रैली स्थल पर पहुंचेंगे।
पीएम के आगमन के चलते जिला चरखी दादरी पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस कर्मियों समेत सीमा सुरक्षा बल की कंपनियां तैनाती की गई हैं और बीस नाके लगाए गए हैं। सुरक्षा की कमान दस एसपी, तीन एएसपी, 21 डीएसपी व 50 इंस्पेक्टर समेत 2400 पुलिस कर्मचारी संभाल रहे हैं। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रैली स्थल पर करीब बीस एंबुलेंस और दस दमकल विभाग की गाड़ियां व पीजीआई चिकित्सकों की टीम भी मौजूद है।
कुरुक्षेत्र में पांच जिलों के 17 प्रत्याशियों के लिए करेंगे रैली
चरखी दादरी के बाद पांच जिलों के 17 भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में जनसभा करेंगे। रैली में सुरक्षा व्यवस्था की कमान डीजीपी, एडीजीपी, छह एसपी,19 डीएसपी सहित 2200 पुलिस कर्मी, सीआईडी के 200 मुलाजिम संभाल रहे हैं। आसपास के राज्यों की पुलिस भी सिविल ड्रेस में रैली स्थल पर मौजूद है। इनके अलावा एसजीपी की टीमें सुरक्षा प्रबंधों पर पैनी नजर रखे हुए है।

रैली के चलते ये रूट होंगे डायवर्ट
– कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से लेकर गुरुद्वारा छठी पातशाही मार्ग रहेगा बंद।
– कैथल से आने वाले भारी वाहनों को मिर्जापुर से किया जाएगा डायवर्ट।
– पिहोवा से आने वाले भारी वाहनों को पुराना बाईपास से किया जाएगा डायर्वट।

 

Leave a Reply