550वां प्रकाश पर्वः एक नवंबर से चलेंगी 300 मिनी बसें और 800 ई-रिक्शा, ऐप पर मिलेगी जानकारी
550वें प्रकाश पर्व के बारे में सुल्तानपुर लोधी आने वाली संगत को हर तरह की विशेष जानकारी प्रकाश उत्सव 550 मोबाइल ऐप से मिलेगी। यह ऐप एक बार डाउनलोड होने के बाद डाटा ऑफलाइन होने पर भी काम करेगी। मंगलवार को विधायक नवतेज सिंह चीमा, डीसी डीपीएस खरबंदा और एसएसपी सतिंदर सिंह ने इस ऐप को लांच किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह मोबाइल ऐप के माध्यम से आवाजाही रूट, रेलवे, रिहायश, सुरक्षा, ऐतिहासिक गुरुद्वारे, डॉक्टरी सुविधा और अन्य सुविधाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होगी। उन्होंने कहा कि एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करने वाले गूगल प्ले स्टोर में जाकर मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
आईफोन वाले अगले तीन दिनों में ऐपल स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप की विशेषताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस ऐप पर सिंगल क्लिक के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारे, ट्रांसपोर्ट, सेहत सेवाओं, प्रबंधन, भोजन और पानी प्रबंधन, पखाने और कूड़े की संभाल, पुलिस चेक पोस्ट मैनेजमेंट, आईटी सूचना केंद्र, क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं डेस्क, पार्किंग, गुमशुदा तलाश प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालु 37 अलग-अलग लंगर के बारे भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। जीपीएस लोकेशन के द्वारा तीन टेंट सिटी और 9 पार्किंग स्थानों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए हेल्पलाइन, एटीएम प्वाइंट के बारे में भी जिक्र किया गया है। सुल्तानपुर लोधी, लोहियां, कपूरथला और जालंधर के 44 अस्पतालों के बारे में भी ऐप में बताया गया है।
डीसी ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र भी क्यूआर कोड, फोटो और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होने पर बनाए जा सकते हैं। इससे पहली नवंबर से 12 नवंबर तक 9000 से ज्यादा तैनात किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्ड जारी करने में पैसे और ऊर्जा की भी बचत होगी।
ऐप की मदद से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थान, समय और की जाने वाली ड्यूटी बारे में भी जान सकेंगे। एडीसी सामान्य राहुल चाबा ने बताया कि कम्यूनिकेशन कंपनियों की तरफ से 20 हाई फ्रिक्यूऐंसी वाले मोबाइल सिग्नल टावर लगाए जाएंगे। इस मौके पर एसडीएम चारूमिता, ओएसडी 550वां प्रकाश उत्सव नवनीत कौर बल और एसपी तेजबीर सिंह आदि मौजूद थे।
550वां प्रकाश पर्वः पहली नवंबर से चलेंगी 300 मिनी बसें और 800 ई-रिक्शा
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समागमों के दौरान सुल्तानपुर लोधी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजाब सरकार की तरफ से पहली नवंबर से 300 मिनी बसें और 800 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे, जो संगत को पार्किंग से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब लेकर जाएंगे। विधायक नवतेज सिंह चीमा, डीसी डीपीएस खरबंदा और एसएसपी सतिंदर सिंह ने शुक्रवार को पार्षदों के साथ बैठक में बताया कि जिला प्रशासन की यह कोशिश होगी कि संगत और शहर निवासियों पर कम से कम रोक लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि पहली नवंबर से पवित्र नगरी में आने वाले सभी वाहनों को पार्किंग स्थानों से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी और श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के नजदीक स्थित पार्किंग में लाने-ले जाने के लिए 300 मिनी बसें लगाई जाएंगी, जहां से वह पैदल गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जाएंगे। बुजुर्ग या बीमार श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा साहिब तक ई-रिक्शा की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क होगी।
पार्षदों के एक सवाल पर डीसी डीपीएस खरबंदा ने कहा कि किसी भी हंगामी स्थिति से निपटने के लिए शहर निवासियों को विशेष पास भी जारी किए जाएंगे। डीसी ने अपील की कि 20 अक्तूबर के बाद शहर में किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं होंगे। नगर काउंसिल इस आदेश का पालन करवाएगी। एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण ट्रैफिक प्वाइंट पर कम से कम दो स्थानीय पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
मुंबई की कंपनी करेगी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
स्थानीय निकाय विभाग ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर सुल्तानपुर लोधी में सभी काम मुकम्मल करने का दावा किया है। निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि वित्त विभाग द्वारा फंड जारी करने के कारण ही यह सारे काम पूरे करने वाला पहला विभाग बन गया है। महिंद्रा ने बताया कि धार्मिक नगरी की सभी अंदरूनी सड़कें दोबारा बनाई गई हैं।
सभी 1750 स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदला गया, 350 नई एलईडी लगाई गईं हैं। आठ मुख्य चौकों पर 16 मीटर ऊंची एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। बीस आधुनिक स्थायी महिला व पुरुष शौचालय बनाए गए हैं। सभी सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई गई हैं। लंगर, पार्किंग और अन्य स्थानों पर 240 कूड़ेदान रखे गए हैं।
समागमों के दौरान 4350 सफाई सेवक, सीवरेज कर्मी और ट्रॉली कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। विभाग शहर की हद के अंदर और बाहर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम भी देखेगा। वेस्ट मैनेजमेंट और श्रमिकों की सप्लाई के लिए मुंबई की कंपनी क्रिस्टल इंटिग्रेटेड के साथ समझौता किया गया है। कंपनी लंगर साइट, पार्किंग एरिया, टेंट साइट और सड़कों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट करेगी।
सुल्तानपुर लोधी को 15 सेक्टरों में बांटा गया है। विभाग के चार ज्वाइंट डिप्टी डायरेक्टर को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। हरेक सेक्टर के लिए कार्यकारी अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिकायतों के निपटारे को हर सेक्टर अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेगा। स्ट्रीट लाइटों और सीवरेज के कामों की देखरेख को अलग टीम लगाई गई है।