550वां प्रकाश पर्वः 100 ग्राम प्रसाद के लिए 151 रुपये वसूलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पिन्नी प्रसाद तैयार करना शुरू कर दिया है। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब समेत अन्य गुरुद्वारा साहिबान के दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं को पिन्नी प्रसाद एक पैकेट में पैक कर भेंट किया जाएगा।
श्रद्धालु गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में बनाए गए सरोवर का अमृत जल खुद की बोतलों में भरकर ले जा सकेंगे। इसके साथ ही पीएसजीपीसी के अध्यक्ष भाई सतवंत सिंह ने  दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह धार्मिक यात्रा के दौरान अपने देशों से कोई भी सामान पाकिस्तान ले जाने से परहेज करें। पाकिस्तान में इन सामानों को बेचना कानून अपराध होगा।

गुरुद्वारा करतारपुर साहिब व ननकाना साहिब में तीर्थ यात्रियों के लिए देशी घी का कड़ाह (हलवा) प्रसाद तीर्थ यात्रियों को दिया जाता है। कड़ाह को संरक्षित नहीं किया जा सकता इसलिए विकल्प के रूप में पिन्नी प्रसाद तैयार किया जा रहा है। यह विशेष प्रसाद आटा, चीनी, देसी घी का उपयोग करके तैयार किया जाएगा।

बक्से में पैक कर श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे
पिन्नी प्रसाद के यह पैकेट 100 ग्राम वजन वाले बक्से में पैक कर श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे। पीएसजीपीसी श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पिन्नी प्रसाद के पांच लाख पैकेट तैयार तैयार करवाएगी। भाई सतवंत सिंह के अनुसार तीर्थयात्रियों को दिए जाने वाले पिन्नी प्रसाद के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा।

श्रद्धालुओं से प्रसाद की 100 ग्राम की तैयारी और पैकेजिंग के लिए किए गए ख़र्च 151 रुपये की राशि ही प्राप्त की जाएगी। यह राशि इसलिए ली जा रही है ताकि पीएसजीपीसी पर इसका आर्थिक बोझ न पड़े। सतवंत सिंह ने स्पष्ट किया की प्रकाश पर्व पर आने वाले यात्रियों को अमृत जल के लिए भुगतान नहीं करना होगा।

पीएसजीपीसी ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा हसन अब्दाल में पानी के फिल्टर स्थापित कर दिए हैं। जहां तीर्थयात्री अपनी-अपनी बोतलों में घर में अमृत जल ले सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देश में और देश के भीतर यात्रा करने वाले आगंतुकों को बेचने के इरादे से सामान नहीं ले जाना चाहिए।

गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती एक धार्मिक त्योहार है। तीर्थ यात्रियों को इन नियमों का पालन करना चाहिए।
पाकिस्तान ने कराची से ननकाना साहिब के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन
पाकिस्तान रेल मंत्रालय ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा ननकाना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। कराची सहित सिंध के कई शहरों से होती हुई यह ट्रेन लाहौर से ननकाना साहिब तक जाएगी। इस ट्रेन की हर बोगी के बाहर 550वें प्रकाश पर्व का एक बड़ा लोगो लगाया गया है।

लोगो में गुरुद्वारा ननकाना साहिब की एक बड़ी फोटो भी लगाई गई है। इसी लोगो के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रेलमंत्री की फोटो भी है। पाकिस्तान रेल विभाग ने इस गाड़ी के एक कोच की सभी सीटों को निकालकर वहां एक गैलरी का निर्माण किया है। रेलगाड़ी से ननकाना साहिब जाने वाले यात्री यात्रा के दौरान इस कोच में आकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेक सकेंगे।

इस कोच में शानदार कालीन बिछाए गए हैं। सिख धर्म के साथ जुड़ी कई एतिहासिक वस्तुएं भी रखी गई है। इस ट्रेन से गुरुद्वारा ननकाना साहिब पहुंच रहे पाकिस्तानी सिखों ने इस ट्रेन का स्वागत किया है। इस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को रेलवे स्टेशन में लंगर-पानी भी छकाया जा रहा है।

 

Leave a Reply