PMC बैंक: पुलिस कस्टडी में भेजे गए सुरजीत, जॉय थॉमस को न्यायिक हिरासत

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को आज मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने जॉय थॉमस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
    जॉय थॉमस और सुरजीत सिंह को न्यायिक हिरासतबुधवार को सुरजीत सिंह से की गई थी पूछताछ

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को आज मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने जॉय थॉमस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जॉय थॉमस के अलावा सुरजीत सिंह को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष जांच टीम ने बुधवार को सुरजीत सिंह से पूछताछ की थी. इस पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
इससे पहले बैंक के पूर्व चेयरमैन वारयाम सिंह, प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और एचडीआईएल के मालिक राकेश और सारंग वाधवन को गिरफ्तार किया गया था.

क्या है पीएमसी बैंक का मामला?

पीएमसी बैंक की 137 शाखाएं हैं और यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है. आरोप के मुताबिक पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है. जिसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी. इन पाबंदियों के तहत लोग बैंक में अपनी जमा राशि सीमित दायरे में ही निकाल सकते हैं.

 

Leave a Reply