7 से मूंगफली की समर्थन मूल्य पर होगी खरीद

जयपुर । जयपुर जिले में राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, एवं सोयाबीन की एक नवम्बर से एवं मूंगफली की 7 नवम्बर से खरीद को देखते हुए जयपुर जिले में भी मूंग और मूंगफली की खरीद के लिए किसानों के ऑनलाइन पंजीयन 15 अक्टूबर से प्रारम्भ किए जा चुके हैं जो 30 अक्टूबर तक जारी रहेगे। इस बार जिले में किसानों की सुविधा के लिए कुल 13 फसल क्रय केन्द्र बनाए गए हैंं।
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि इस बार बनाए गए 13 फसल क्रय केन्द्र बस्सी, चौमूं, दूदू, गिदाणी/दूदू, मौजमाबाद, सांभर/फुलेरा, किशनगढ रेनवाल, चाकसू, फागी, माधोराजपुरा/फागी, बगरू/सांगानेर, कूकरखेड़ा/झोटवाड़ा, मुहाना फल सब्जी मण्डी/जयपुर हैं। इनमें माधोराजपुरा, बगरू, कुकरखेड़ा, मुहाना, गिदाणी एवं मौजमाबाद नवीन फसल क्रय केन्द्र हैं। इन केन्द्रों में से बस्सी, दूदू, गिदाणी, मौजमाबाद, सांभर के केन्द्र पर केवल मूंग की खरीद होगी जबकि अन्य सभी केन्द्रों पर मूंग एवं मूंगफली दोनों क्रय किए जाएंगे। यादव ने बताया कि फसल तुलाई के लिए आवश्यक दस्तावेजों में भामाशाह, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, गिरदावरी रिपोर्ट शामिल हैं।
