सूरजगढ़ में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों में चलीं गोलियां, 5 घायल
सूरजगढ़ (झुंझुनू). राजस्थान (Rajasthan) के सूरजगढ़ (झुंझुनू) (Surajgarh, Jhunjhunu) में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर एक गुट ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए झुंझुनू रेफर कर दिया गया. मामला देर रात सोमवार की सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के कासनी गांव का है.
घायलों की पहचान कासनी गांव के सुखवीर जाट, शिवकुमार, आशीष, मोहित व घसेडा के मोहन के रूप में हुई है. चचेरे भाई दीपक पर फायरिंग का आरोप है. फायरिंग में एक परिवार के 4 लोग समेत एक अन्य युवक घायल हो गया है.
पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक कासनी गांव से लोटिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर शिवकुमार जाट की उसके ताऊ के लड़के (रिटायर्ड फौजी दीपक) और ताऊ के साथ खेत की बाउंड्री को लेकर आपसी विवाद (Mutual Dispute) चल रहा था.
इसी क्रम में सोमवार की रात को शिवकुमार अपने परिवार वालों के साथ घर पर सो रहा रहा, तभी उस दौरान उसके ताऊ का लड़का दीपक अपने पिता औक अन्य कुछ लोगों के साथ पहुंच गया. इसके बाद उन पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फायरिंग में शिवकुमार, उसके पिता सुखबीर, आशीष, मोहित व घसेड़ा का मोहन घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.