मॉब लिंचिंग से नाराज 114 पूर्व सैनिकों ने मोदी को लिखा खत
100 से ज्यादा अलग-अलग सेनाओं से रिटायर्ड सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गौरक्षकों द्वारा मुस्लिमों और दलितों पर किए गए हमलों की निंदा की है. मॉब लिंचिंग के खिलाफ पीएम को खत ऐसे समय में लिखा गया है जब इधर संसद चल रही है और वहां भी इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही है.
यह पत्र 30 जुलाई की तारीख का है. खत में पूर्व सैनिकों ने फ्री स्पीच पर शिकंजा कसे जाने और भय का माहौल फैलने पर चिंता जताई है. यह खत देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भी भेजा गया है और इसपर 114 पूर्व सैनिकों ने हस्ताक्षर किया है.
लेटर में लिखा गया है, 'इस खत को लिखते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है, लेकिन इस समय जो भी भारत में हो रहा है इसमें हमें मजबूर किया है कि अपनी नाराजगी को प्रकट करें. इस तरह के माहौल से देश बंट रहा है.
इस खत पर साइन करने वाले 114 पूर्व सैनिकों में एडमिरल एल रामदास, मेजर जनरल दीपांकर बनर्जी और मेजर जनरल एमपीएस कंदाल हैं.