विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) जिले के बकानी थाना क्षेत्र के बांसखोयरा गांव में एक विवाहिता ने कुएं (Well) में कूदकर अपनी जान (Suicide) दे दी. घटना की सूचना मिलते ही बकानी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ता में जुट गई. पुलिस ने शव का बकानी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. उधर घटना के बाद मृतका भूली बाई के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है.

8 माह पहले हुई थी शादी

गणेशपुरा निवासी मृतका के पिता देवलाल ने बताया कि आठ महीने पहले ही उन्होंने अपनी पुत्री भूली बाई का विवाह बांसखोयरा निवासी दिनेश लोधा से किया था. शादी के बाद से ही उसका पति भूली बाई को सांवली रंग होने की कहकर छोड़ने की बात कर रहा था. उसका पति उसे बार-बार मर जाने के लिए भी प्रेरित कर रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भूली बाई एक दिन पूर्व ही पीहर से अपने ससुराल बांसखोयरा आई थी. इसके बाद ही उसका शव अगले दिन एक कुएं में तैरता हुआ मिला.
पिता ने सीधे-सीधे कहा कि उसकी पुत्री भूली बाई ने पति से प्रताड़ना पाकर आत्महत्या की है. उन्होंने बेटी के ससुराल (in-laws) पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को सजा दिए जाने की मांग की. बकानी थाना पुलिस ने मृतका भूली बाई का शव उसके पिता और परिजनों को सौंप दिया है और
 

Leave a Reply