भारत-पाक सीमा पर तीन सालों में घुसपैठ की 104 घटनाएं: सरकार
सरकार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में भारत–पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ के 104 मामलों की जानकारी है. इस साल घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकी मार गिराए गए या घायल कर दिए गए.
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'देश की सीमाओं के उस पार से घुसपैठ की घटनाएं हुई है. तलाशी अभियान नियमित रूप चलाया जाता है. सरकार ने भारत–पाकिस्तान और भारत–बांग्लादेश सीमा पर विभिन्न भूभागों में प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों का फैसला किया है. इस संबंध में जम्मू–कश्मीर में एक अध्ययन आरंभ किया गया है.'
रिजिजू ने भारत–पाकिस्तान सीमा और देश की अन्य सीमाओं पर साल 2014, 2015, 2016 और 2017 मध्य तक का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
उनकी ओर से पेश आंकड़ों के अनुसार भारत–पाकिस्तान सीमा पर इन वर्षों में घुसपैठ के 104 मामले सामने आए है और इनमें आठ आतंकी ढेर कर दिए गए अथवा घायल कर दिए गए.
इन आंकड़ों के मुताबिक भारत–पाक सीमा पर 2015 में घुसपैठ की सबसे अधिक 62 घटनाएं हुईं. भारत–बांग्लादेश सीमा पर तीन वर्षों में घुसपैठ की सात घटनाएं हुईं.