BSF का ऐलान : मार्च तक सील हो जाएगी भारत-पाक सीमा

नई दिल्ली . भारतपाक सीमा को सील करना तत्कालप्राथमिकताहै और जम्मू सेक्टर में स्मार्ट टेक्नॉलोजी से लैस बाड़बंदी का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। बीएसएफ प्रमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि पूर्वी पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं। हालांकि संसाधन उपलब्ध होने के बाद भारतबांग्लादेश सीमा पर भी बाड़बंदी का कार्य किया जाएगा लेकिन पाकिस्तान हमारी तत्काल प्राथमिकता है। 

 

अक्टूबर में आयोजित होने वालीशहीदों के लिए बीएसएफ हाव मैराथनसे संबंधित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान मेरी प्राथमिकता है, क्योंकि यहां कुछ भी हो सकता है (भारतपाक सीमा पर) जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हम सीमा की बाड़बंदी का काम कर रहे हैं और इसे अधिक मजबूत बना रहे हैं।

Leave a Reply