दुबई के 1105 फीट ऊंचे मरीना टॉर्च टॉवर में लगी भीषण आग

दुबई के 1105 फीट ऊंचे ' मरीना टॉर्च टॉवर' में भीषण आग लग गई. इस 79 मंजिला टॉवर में वहां के लोकल समय के अनुसार, सुबह 1 बजे आग लगी. जलते हुए मलबे को दूर से ही देखा जा सकता है. बता दें कि इससे पहले साल 2015 में यह गगनचुंबी इमारत आग लगने से ही तबाह हो गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग को सफलतापुर्वक खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, वहां रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि वे जिंदा तो बच गए हैं, लेकिन उनका सबकुछ तबाह हो गया है.

दूनिया के सबसे ऊंचे रिहायसी बिल्डिंग्स में से एक मरीना में आग लगने के बाद उसके मलबे आस-पास गिरने लगे. इससे अगल-बगल रहने वाले लोग भी डर गए और घरों से बाहर सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए.

वहां रहने वाले लोगों की इमारत के जलने की फोटो शेयर की है. इसमें उनका डर और चिंता दोनों साफ तौर पर दिख रहा है.

Leave a Reply