छेड़छाड़ की शिकार लड़की बोली – मैं क्यों चेहरा छिपाऊं

चंडीगढ़ में  भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त ने एक वर्णिका का पीछा कर उसके साथ छेड़खानी की. वर्णिका ने बताया कि वो अपनी पहचान छुपाकर नहीं रखना चाहती और ना ही उसने ऐसा कुछ गलत किया है जिससे उसे अपनी पहचान उजागर होने का डर है. वर्णिका के पिता हरियाणा सरकार में सीनियर आईएएस ऑफिसर है. वर्णिका ने कहा कि वो इस पूरे मामले को आगे तक ले जाएंगी और उसे उम्मीद है कि पुलिस और सिस्टम की सहायता से उसे न्याय मिलेगा. वह पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है और वो चाहती हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलें. 

वर्णिका के पिता वी एस कुंडू ने कहा कि आरोपी लड़कों ने पुलिस थाने के अंदर वर्णिका से माफ़ी मांगी और इस मामले को खत्म करना चाहा लेकिन यह मामला सिर्फ वर्णिका का नहीं है बल्कि पूरे देश की बेटियों का है.  कुंडू ने कहा कि उन्हें पता है की इस मामले में उनकी लड़ाई रसूखदार राजनीतिक लोगों के साथ है लेकिन अब तक उन पर हरियाणा सरकार की तरफ से इस मामले को रफा-दफा करने का कोई भी दबाव नहीं बनाया गया है. वे इस मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे और वह चाहते हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले, जिससे देश के दूसरे लड़कों एक सबक मिले कि वह अकेली लड़की को देख कर उसे परेशान करने की कोशिश न करें.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो टूक कहा, इस पूरे मामले से सुभाष बराला का कुछ भी लेना-देना नहीं है और चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है उसके बाद जो आरोप साबित होंगे उसके बाद ही किसी भी तरह की कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply