एनबीएफसी के बैड लोन खरीदने आरबीआई फंड बनाए: वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने कहा है कि भारत की 25 सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) के बैड लोन को खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक फंड बनाए। सरकार ने आरबीआई को यह भी कहा है कि वह कुछ रियल एस्टेट लोन को बैड लोन के रूप में वर्गीकृत करने से बैंक को एक बार छूट देने के बारे में भी विचार करे। अधिकारी ने कहा कि आरबीआई ने एनबीएफसी के बैड लोन को खरीदने के सरकार के प्रस्ताव का विरोध किया है। इस पर चर्चा जारी है। देश के अर्थव्यवस्था इस समय भारी सुस्ती से गुजर रही है। इसे तेजी के रास्ते पर लाने के लिए सरकार ने हाल में कई उपायों की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने हाल में रियल्टी सेक्टर को 25,000 करोड़ रुपए के एक विशेष फंड की भी सौगात दी है।