केंद्र की भाजपा सरकार के भेदभाव के खिलाफ भाजपा सांसदों के आवासों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राज्य के साथ लगातार भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा सांसदों के आवास और कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश को विभिन्न मदों में मिलने वाली राशि देने के मामले में लगातार भेदभाव कर रही है। राज्य के 28 भाजपा सांसदों का इसको लेकर ‘मूक समर्थन’ है। इसलिए कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसदों को ‘जगाने’ के लिए उनके निवास एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

भोपाल में प्रदेश एवं जिला कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें अपने कर्तव्य का बोध कराया गया। इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद शंकर लालवानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, दमोह, सागर, बालाघाट, गुना, राजगढ़ सहित प्रदेश के अन्य भाजपा सांसदों के घर एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।

मंत्री व सांसद प्रहलाद पटेल को सौंपा ज्ञापन 

दमोह कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें कर्तव्य बोध कराया गया। साथ ही मौके पर मौजूद मंत्री पटेल को ज्ञापन भी सौंपा। 
 

Leave a Reply