एनएसएस के छात्रों ने ग्राम सरवानी में विभिन्न विषयों पर की चर्चा
बिलासपुर । सिद्धार्थ महाविद्यालय द्वारा ग्राम सरवानी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में द्वितीय दिवस पर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश दुबे द्वारा छात्र-छात्राओं को समाज व देशसेवा हेतु प्रेरित किया गया। जल संरक्षण के अंतर्गत पानी बचाओ जल स्त्रोतों को कैसे बढ़ावा दिया जाए, वाटर हार्वेस्टिंग की भी जानकारी दी। नशा मुक्ति के अंतर्गत नशे से दूर रहने, नशे में हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ.अनीता अग्रवाल ने इसे न अपनाने की सलाह दी। साथ ही इन विषयों पर अतिथियों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। भारत सरकार सूचना विभाग से डॉ. मनोज पांडे, शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय से आकांक्षा पांडे, अश्वनी शर्मा, हर्षा भजनकर, कमलेश यादव, अंशुलता बंजारे ने भी अपने विचार रखे। कदम फाउंडेशन द्वारा नेत्रदान की जानकारी दी गई जिसमें डॉ. श्वेता चेतानी ने किस तरह से नेत्रदान किया जाए के बारे में बताया जिससे दो लोगों के जीवन को रोशनी मिल सकती है। नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए लोगों का अंधविश्वास दूर करना जरूरी है इसे जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कदम फाउंडेशन के संस्थापक सतराम जेठमलानी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।