गोपाल कांडा को मिली विदेश जाने की अनुमति

नई दिल्ली । अदालत ने गीतिका सुसाइड मामले में आरोपी हरियाणा के विधायक गोपाल गोयल कांडा को विदेश जाने की सशर्त अनुमति प्रदान की है। अदालत ने कांडा को विदेश यात्रा की अनुमति प्रदान की लेकिन दुबई व अमेरिका की यात्रा से रोक दिया। कांडा पिछले काफी समय से अदालत से अपने व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विदेश जाने की अनुमति मांग रहे थे। अदालत ने उन्हें हिदायत दी है कि वह इस बीच किसी भी गवाह से संपर्क में नहीं करेंगे और किसी सबूत से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। राउज एवेन्यू अदालत के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने गोपाल गोयल कांडा को आगामी छह महीनों में कोलंबिया, मकाऊ, चीन, मलेशिया, सिंगापुर, हांगकांग, लंदन, नेपाल, बैंगकाक, ओमान, जकार्ता, यूरोप, श्रीलंका, रूस और जॉर्जिया जाने की अनुमति प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि उन्हें तीन लाख रुपए की जमानत राशि पर यह अनुमति प्रदान की है। इसके अलावा उन्हें भारत वापस लौटने पर अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। अदालत ने कांडा को निर्देश दिया कि वह 48 घंटों के भीतर बताएं कि वह भारत वापस कब लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने अगस्त 2012 में दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में खुदकुशी की थी। वह कांडा की एमएलडीआर एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम कर चुकी थी।

 

Leave a Reply