बारह राज्यों के युवाओं ने जानी इन्दौर की स्वच्छता की कहानी 

इन्दौर । देश में लगातार तीसरे साल स्वच्छता में अव्वल रहने वाले इन्दौर के सफल रहने के मूल में प्रशासन के साथ आम जनता की भी कंधे से कंधा मिलाकर भागीदारी रही है। घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचड़े को अलग अलग रखने और नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाये गये कचरा वाहनों में निर्धारित खंडों में डालने में आम नागरिकों खासतौर से गृहणियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नगर निगम ने जैव अपशिष्ट के लिये भी कचरा वाहनों में अलग से डिब्बा लगाया है जिससे घरों से निकलने वाले डायपर, सेनेटरी नेपकिन आदि डाले जाते हैं। देवास में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि घरों से निकलने वाले गीले कचरे से 30 हजार से अधिक परिवार खाद बना रहे हैं। पवार यहां नेहरू युवा केंद्र, देवास की मेजबानी में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्यप्रदेश सहित देश के 12 राज्यों से युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
थ्री आर यानि रिड्यूज, रियूज और रिसायकिल की जानकारी देते हुये पवार ने बताया कि इन्दौर में थ्री आर के बारे जन जागरूकता के लिये प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किये हैं। अब सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। अनेक सामाजिक संगठन सामाजिक और पारिवारिक कार्यों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुये अन्य लोगों के लिये मिशाल पेश कर रहे हैं। नगर निगम ने भी एक बर्तन बैंक बनाया है जिससे कोई भी नागरिक अथवा संगठन इन बर्तनों का बिना किराया चुकाये उपयोग कर रहे हैं। पवार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम ने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे के निपटान के लिये माकूल व्यवस्था की है। 
गीले कचरे से खाद बनाई जा रही है। सब्जी मंडी से निकलने वाले अपशिष्ट से बायो सी.एन.जी. बनाई जा रही है। इन्दौर में स्वच्छता के लिये किये गये कार्यों और नवाचारों को जानने के लिये प्राय: देश के अधिकांश शहरों के अधिकारी और जन प्रतिनिधि यहां का जायजा ले चुके हैं। पवार ने घर में ही मटके में गीले कचरे से खाद बनाए की विधि और ई-वेस्ट के सुरक्षित निपटान के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के आरम्भ में नेहरू युवा केंद्र, बुरहानपुर के जिला युवा समंवयक श्री पंकज ने स्वच्छ भारत अभियान की संक्षिप्त जानकारी दी।

Leave a Reply