मां शाकम्भरी की जयंती पर होगी तांडव आरती
इन्दौर । सृष्टि में फल-फूल, वनस्पति और साग-सब्जी की आपूर्ति करने वाली देवी मां शाकम्भरी का जयंती महोत्सव शुक्रवार 10 जनवरी को धूमधाम से बायपास स्थित बिजालिया रिसोर्ट गार्डन पर मनाया जाएगा। महोत्सव में इस बार भी स्थापना पूजन, मंडल पूजन, दुर्गा सप्तशतीपाठ एवं मां शाकम्भरी के मंगलपाठ एवं कन्यापूजन के बाद तांडव आरती सहित अनेक अनुष्ठान होंगे। महोत्सव का यह लगातार बीसंवा वर्ष है।
श्री शाकम्भरी सेवा ट्रस्ट इन्दौर के अध्यक्ष किशनलाल ऐरन, मंत्री दलाल अनिल खंडेलवाल, गोपालदास जिंदल एवं राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बिजालिया रिसोर्ट गार्डन पर सुबह 9 बजे स्थापना पूजन, 9.30 बजे मंडल पूजन के बाद 10.30 बजे से दुर्गा सप्तशती पाठ एवं दोपहर 2.30 बजे से श्रीमती ममता गर्ग के निर्देशन में शाकम्भरी मंगल पाठ के बाद सांय 6 बजे कन्याओं का पूजन और सांय 7 बजे तांडव आरती एवं महाज्योत तथा भजन के आयोजन होंगे। 1008 दीपों से तांडव आरती इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगी। श्रद्धालु भी 21 थाली एवं 101 दीपों से आरती करेंगे। मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिनमें अजय त्रिवेदी छप्पन भोग, कविता-अभिषेक एवं पलक-जयेश अग्रवाल मंगलपाठ, योगें्रद अग्रवाल बरूफाटक रात्रि जागरण, सरोज अग्रवाल एवं रूपल अग्रवाल मंच सज्जा, कल्याणमल खंजाची, हरिनारायण बंसल, चंदू गोयल एवं रमेश ऐरन सनावद महाप्रसादी तथा गोपाल बंसल एवं जयेश अग्रवाल मंच व्यवस्था समिति के प्रभारी मनोनीत किए गए है। अर्थ संग्रह समिति में गोपाल जिंदल, राजेंद्र खंडेलवाल, महाप्रसादी व्यवस्था समिति में गोपाल अग्रवाल, रामप्रसाद सोनथलिया, राजेश खंडेलवाल एवं नारायण खंडेलवाल शामिल किए गए हैं। शहर में पिछले 19 वर्षों से यह महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें 10 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होते हैं। महिलाएं चुनरी ओढकर देवी को सुहाग सामग्री भी समर्पित करेंगीं। इस मौके पर मां शाकम्भरी के दरबार की स्थापना तथा मनोहारी श्रृंगार कर पुष्पबंगला भी श्रृंगारित किया जाएगा।