खुले में कचरा फेंकने वालों पर नजर रखेंगे सी.सी.टी.व्ही.कैमरे

कोरबा । सार्वजनिक स्थानों, सड़क, नाली तथा खुले में कचरा डालने वालों पर अब सी.सी.टी.व्ही.कैमरे से नजर रखी जाएगी तथा खुले में कचरा फेंकने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा तथा अन्य विधि सम्मत कार्यवाही भी की जाएगी। आयुक्त राहुल देव के आव्हान पर अपने घरों के सामने गली व मोहल्लों में अपने स्वयं के व्यय पर सी.सी.टी.व्ही.कैमरे लगाने के लिए जागरूक लोग सामने आ रहे हैं तथा इस संबंध लिखित में अपना प्रस्ताव निगम को दे रहे हैं। निगम द्वारा भी उनकी इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें कैमरे लगाने की  स्वीकृति दी जा रही है।
आयुक्त राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी कदम उठाए गए हैं, एक ओर जहांॅ साफ-सफाई कार्यो को मिशन मोड पर अंजाम दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों, नाली, सड़क व खुले में कचरा डालकर गदंगी फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की दिशा में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के साथ-साथ लोगों को शहर की स्वच्छता से जोड़ने, साफ-सफाई के प्रति उनमें विशेष दिलचस्पी पैदा करने एवं उनकी पूरी सहभागिता इस दिशा में प्राप्त करने की भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निगम के इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं, शहर के जागरूक लोग अपने स्वयं के व्यय पर अपने घर, मोहल्ले व गली में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाकर खुले में कचरा डालने वालों पर नजर रखने के लिए आगे आ रहे हैं। पुरानी बस्ती कोरबा निवासी कुनाल जायसवाल ने निगम को यह प्रस्ताव दिया है कि वे स्वयं अपने व्यय पर कैमरा लगवाएंगे तथा कचरा डालने वालों पर इसकी मदद से नजर रखकर निगम को सूचित करेंगे। आयुक्त राहुल देव के निर्देश पर निगम द्वारा उनके इस सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए उन्हें सी.सी.टी.व्ही. कैमरा चिन्हाकित स्थान पर लगाने की अनुमति दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी ने बताया कि इस कड़ी में अभी तक अनेकों मौखिक प्रस्ताव उनके पास आयें हैं तथा लोग लगातार इस दिशा में सामने आकर शहर की स्वच्छता में अपनी स्वस्फूर्त सहभागिता दे रहे हैं।
स्वच्छ कोरबा स्क्वाड के प्रयास हो रहे सफल- आयुक्त राहुल देव के निर्देश पर निगम द्वारा स्वच्छ कोरबा स्क्वाड का गठन कुछ माह पूर्व किया गया था, स्क्वाड के सदस्य निरंतर अपनी सेवाएं देते हुए शहर के प्रत्येक वार्ड के घर-घर जाकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं, उन्हें स्वच्छता शपथ दिलवा रहे हैं। घरों में डस्टबिन है या नहीं, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु रिक्श आता है या नहीं, सफाई नियमित रूप से हो रही है या नहीं आदि की जानकारी भी लेते हैं तथा अपनी रिपोर्ट निगम अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। उनके द्वारा लोगों को समझाईश दी जार ही है कि वे कचरे को सड़क, नाली व सार्वजनिक स्थानों में न फेंके, सूखे-गीले कचरे को अलग-अलग रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु आने वाले रिक्शे में ही कचरे को दें। इसके बावजूद भी यदि किसी के द्वारा खुले में कचरा फेंका जाता है तो वे उस व्यक्ति को चिन्हाकित कर उसकी सूचना निगम केे अधिकारियों को देते हैं तथा अधिकारी संबंधित व्यक्ति पर अर्थदण्ड लगाते हैं।
कचरा फेंकने पर सैकड़ों पर लगा अर्थदण्ड – निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के. सारस्वत ने बताया कि बार-बार समझाईश देने के बावजूद भी खुले में कचरा फेंकने वालों पर निगम द्वारा लगातार अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है, उन्होने बताया कि विगत माहों के दौरान खुले में कचरा फेंकने, गदंगी करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने तथा कच्चा कोयला जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने वाले सैकड़ों लोगों व संस्थाओं पर अर्थदण्ड लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि निगम द्वारा अर्थदण्ड लगाने की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
जी.व्ही.पी.पाइंट किए गए खत्म – स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी ने बताया कि शहर के ऐसे स्थान जहां पर लोगों द्वारा घरों व दुकानों से निकले हुए कचरे को लाकर फेंक दिया जाता था, जिससे सड़क के किनारे व चैक-चैराहों पर गदंगी एवं कचरे के ढेर परिलक्षित होते थे, निगम द्वारा इस दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए इन सभी जी.व्ही.पी.पाइंटों को समाप्त कराया गया है तथा इन स्थलों का सौदर्यीकरण कर वहां पर कचरा न फेंकने की समझाईश देते हुए बोर्ड लगाए गए हैं, साथ हीेे स्वच्छ कोरबा स्क्वाड के सदस्यों एवं निगम के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इन स्थलों की सतत निगरानी भी की जा रही है, ताकि इन स्थलों पर किसी के द्वारा कचरा न फेंका जा सके, इसके बावजूद भी यदि किसी के द्वारा कचरा डाला जाता है तो उस पर अर्थदण्ड लगाने एवं विधि सम्मत कार्यवाही निगम द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply