तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना के संबंध में जिले के सभी तहसीलों में नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेष कुमार पाण्डेय ने यह प्रशिक्षण दिया। तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर अपने-अपने तहसीलों में जाकर मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी एवं 4 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान एवं मतगणना सामग्री की प्राप्ति एवं मिलान करना, मतपत्रों के रंग पंच के सफेद, सरपंच के लिये नीला, जनपद सदस्य के लिये पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिये गुलाबी रंग के मतपत्र उपयोग में लाये जायेंगे। मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 और 4 के कर्तव्यों की जानकारी दी गयी। मतपत्र जारी करने के पूर्व उसके पृष्ठ भाग पर पीठासीन अधिकारी अपने हस्ताक्षर करेंगे तथा सुभेदक मोहर लगायेंगे। मतदाता की पहचान को 5 रूपये नगद जमा कर मतदान अभिकर्ता आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। यदि कोई ऐसा मतदाता आता है, जिसका मत कोई और डालकर जा चुका है तो उसे अंतिम क्रमांक का निविदत्त मत जारी किया जायेगा। जो कि मतपेटी में नहीं डालकर लिफाफे में रखा जायेगा। मतदान समाप्ति पश्चात पीठासीन अधिकारी पंचों के लिये वार्डवार तथा शेष तीन पदो ंके लिये प्रारूप-15 में मतपत्र लेखा भाग-1 तथा पीठासीन की डायरी भाग-1 बनायेंगे और पेटी को अस्थायी रूप से बंद कर देंगे। मतदान पश्चात उसी केन्द्र में मतगणना भी एक घंटे बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा की जायेगी। मतपत्रों को रंग के आधार पर छांटकर और गिनकर इसकी मतपत्र लेखा भाग-2 में प्रविष्टि की जायेगी। सबसे पहले पंच पद के लिये वार्डवार मतों की गिनती कर मतों की गड्डियों में गणना पर्ची लगाई जायेगी तथा प्राप्त मतों को गणना परिणाम पत्र प्रारूप-16 में लिखा जायेगा। सरपंच के लिये प्रारूप-17 भाग-1 भरने के बाद जनपद सदस्य के लिये प्रारूप-18 भाग-1 और जिला पंचायत सदस्य के लिये प्रारूप-19 भाग-1 भरा जायेगा। गणना एजेंट पीठासीन अधिकारी अपना हस्ताक्षरयुक्त गणना पर्ची प्रदाय करेंगे तथा विभिन्न उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की घोषणा करेंगे। चारों पदों के लिये सारणीयन का कार्य अगले दिन ब्लॉक मुख्यालय में होगा। रिटर्निंग अधिकारी पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिये तीसरा सारणीयन जिला स्तर पर होगा। परिणाम भी यहीं से घोषित होगा।
