कमलनाथ के मंत्री बोले-इंदौर की जनता से माफ़ी मांगें कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर.बीजेपी महासचिव (BJP General Secretary) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के इंदौर (indore) में आग लगाने की धमकी के बयान के बाद सांसद,विधायक सहित बीजेपी के 350 कार्यकर्ताओं पर FIR की गयी है. विजयवर्गीय ने भू- माफिया (land mafia) के खिलाफ कार्रवाई रुकवाने के लिए ये बयान दिया था. इंदौर से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी (jitu patwari) ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय को अपने इस बयान के लिए इंदौर की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.
कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कमलनाथ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर शहर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. उनकी शहर में आग लगाने की भावना अच्छी नहीं है. उन्हें इस शहर ने सब कुछ दिया. उन्हें बार बार जिताया और अब उनके बेटे को विधायक बनाया. उसके जरिए वे पूरे देश में राजनीति कर रहे हैं. अपराध और माफिया किसी पक्ष या विपक्ष का नहीं होता.इस तरह की भावना बनाना,अपने आप में अपराध है. इस अपराध के बोध से नेता दूर रहें.ये कमलनाथ की सरकार है. ये किसी के दबाव में आने वाली नहीं है. प्रदेश में सुधार कैसे हो इस पर कार्य हो रहा है. इसलिए माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी.
बीजेपी नेता दे रहे हैं सफाई
भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय सहित बीजेपी नेताओं ने कमिश्नर के घर के बाहर धरना दिया था. इस मामले में पुलिस-प्रशासन ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा समेत 350 भाजपाइयों पर FIR दर्ज की है. उसके बाद पूरे प्रदेश की राजनीति उबल पड़ी है. इंदौर से बीजेपी के सांसद सांसद शंकर लालवानी ने कहा प्रशासन को एक राजनैतिक दल के नेताओं की बात भी सुननी चाहिए थी.हम अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने गए थे. उसमें शहर के विकास की बात भी थी. लेकिन जनप्रतिनिधियों की बात अधिकारियों ने नहीं सुनी.अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को एवाइड किया. ये कोई प्रयोजित धरना प्रदर्शन नहीं था. जिस पर FIR जैसी कार्रवाई की जाए. वहीं कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने के बयान पर शंकर लालवानी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका भाव वो नहीं था. वो तो शहर के लोगों के गुस्से को बयां कर रहे थे. प्रशासन दबाव में काम कर रहा है
इंदौर के बाद नीमच में सक्रिय
FIR दर्ज होने के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शनिवार दोपहर दिल्ली चले गए थे. रविवार को उन्होंने नीमच जिले में सीएए पर जन जागरूकता के लिए के लिए घर घर संपर्क अभियान की शुरूआत की. बीजेपी सांसद शंकर लालवानी भी पुणे चले गए थे. रविवार को वो भी इंदौर लौट आए. उन्होंने कहा अब इस मामले पर आगे क्या करना है इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा.
