कोहली बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मंगलवार को उन्होंने एक रन बनाते ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कोहली ने 17 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की पारी खेली। इस मैच पहले कोहली और रोहित शर्मा 2633 रनों के साथ बराबरी पर थे। रोहित को श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में आराम दिया गया है। मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। रविवार को गुवाहाटी टी20 मैच बारिश के कारण शुरू ही नहीं हो पाया था। कोहली ने 77 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 71 पारियों में 53.26 के औसत से 2663 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वहीं रोहित ने 104 मैच खेले हैं और 32.10 के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने चार शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।
