क्राफ्टिंग फ़्यूचर की पाँचवीं वर्षगाँठ पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे सुदूर अंचलों के आदिवासी छात्र 

इन्दौर । सुदूर आदिवासी अंचलों के सभी सुविधाओं और अवसरों से दूर रहे बच्चों को आज के दौर की शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के महती कार्य में लगी है, शहर की संस्था – क्राफ्टिंग फ़्यूचर। मृत्युंजय भारत ट्रस्ट द्वारा संचालित इस उपक्रम के सफ़ल पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार, 11 जनवरी को इंदौर प्रेस क्लब सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संस्था के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे आदिवासी छात्र अपने-अपने अंचल की संस्कृति के रंग बिखेरेंगे। इन विद्यार्थियों की हौसला आफज़ाई के लिए लल्लनटॉप.कॉम के सम्पादक सौरभ द्विवेदी विशेष रूप से इन्दौर आ रहे हैं। इस अवसर पर कुछ समाजसेवियों का सम्मान भी किया जायेगा जो इन आदिवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक तरह से सहयोग दे रहे हैं। 
मृत्युंजय भारत ट्रस्ट के अध्यक्ष निखिल दवे ने बताया कि पाँच वर्षों की यात्रा वस्तुतः क्राफ़्टिंग फ़्यूचर के बच्चों की विकास यात्रा भी रही है। वे जब पहली बार सिक्किम, गंगटोक आदि सुदूर आदिवासी अंचलों से इंदौर आये थे, तब वे पूरी तरह विकास के क्रम से अछूते और पूरी तरह आत्मविश्वास से विहीन थे। लेकिन, उनमें सीखने और खुद को बढ़ाने की ललक थी। यही कारण है कि महज पाँच वर्षों की अवधि में ये बच्चे आज अपनी प्रतिभा को सिद्ध कर रहे हैं। क्राफ्टिंग फ़्यूचर ने जहाँ इन बच्चों को आज के दौर की शिक्षा दी है, वहीं सप्रयास उन्हें अपनी मूल संस्कृति और संस्कारों से भी जोड़े रखा है। पाँचवीं वर्षगाँठ के आयोजन में ये विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा प्रसिद्द कबीर भजन गायक मुकेश चौहान अपने साथियों सहित प्रस्तुति देंगे। पूरी तरह सरकारी मदद से दूर इस संस्था में कई समाजसेवी इस मिशन के सहयोगी हैं, उनमें से कुछ का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा। लल्लनटॉप.कॉम के सम्पादक सौरभ द्विवेदी इन बच्चों से विशेष प्रेम रखते हैं और उनकी प्रस्तुतियां देखने विशेष रूप से इंदौर आ रहे हैं। शनिवार, 11 जनवरी को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में शाम 4 बजे से आयोजित कार्यक्रम सभी के खुला है।

Leave a Reply