मिस्र में दो ट्रेनों की टक्कर में 41 मरे, करीब 180 घायल
काहिरा . मिस्र में शुक्रवार को तटीय शहर अलेग्जांद्रिया में तेज गति से जा रही दो ट्रेनों की टक्कर से 41 लोग मारे गए और करीब 180 घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मिस्र की राजधानी काहिरा से एक ट्रेन आ रही थी और दूसरी ट्रेन पोर्ट सैद से आ रही थी। खुर्शीद इलाके में दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई।
परिवहन मंत्रालय ने बताया कि कहिरा से अलेग्जांद्रिया आ रही ट्रेन उस ट्रेन के पीछे टकरा गई जो पोर्ट सैद से अलेग्जांद्रिया जा रही थी लेकिन घटना के समय खुर्शीद स्टेशन पर खड़ी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया गया है कि दुर्घटना में कम से कम 41 लोग मारे गए और करीब 179 घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर 75 ऐंबुलेन्स तैनात की गई हैं और अलेग्जांद्रिया में सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है