जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने पहलगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच कल से चल रहा एनकाउंटर सोमवार सुबह खत्म हो गया। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों को रविवार को सूचना मिली थी कि तीन आतंकी पहलगाम में है। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसका सेना ने माकूल जवाब दिया। रविवार शाम से चल रहे यह एनकाउंटर सोमवार सुबह खत्म हुआ।
बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मार गिराए है और इनके पास से तीन एके-47 भी बरामद की है।
रविवार शाम को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी जिले के पहलगाम क्षेत्र में अवूरा गांव में कई आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने संयुक्त रूप से उस इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल जब गांव में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में छुपे दो से तीन आतंकवादियों को निकटवर्ती मकानों के लोग सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी भी मौके पर पहुंच रहे है। हालांकि प्रदर्शनकारियों को मुठभेड़ स्थल पर पहुंचने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा गया है।