स्वामी विवेकानंद के विराट व्यक्तित्व से लें प्रेरणा : जीतू पटवारी 

इन्दौर । दैनिक समय जगत समूह के सामाजिक सरोकारों पर आधारित मंच ‘विवेक विचार वाहिनी’ के तत्वावधान में सनातन संस्कृति के गौरव, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, देव मानव स्वामी विवेकानंद जी की 157वीं जयंती के उपलक्ष्य में  राजेन्द्र माथुर सभागार इन्दौर प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी रहे। जबकि कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन दैनिक समय जगत के प्रधान संपादक अशोक त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल त्रिवेदी और वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. राजीव शर्मा रहे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जब दृढ़ संकल्प के साथ किसी शुभ कार्य के लिये आगे बढ़ा जाता है तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है, मानव कल्याण सबसे बड़ा शुभ कार्य है। स्वामी विवेकानंद जी विश्व कल्याण के पक्षधर थे। इसलिये मानव जीवन के महत्व को समझते हुए खुद को विश्व कल्याण और सर्र्व कल्याण के लिये समर्पित कर देना चाहिये। स्वार्थ, संकीर्णता से दूर रहकर दूसरों के दुर्र्गुणों पर ध्यान न देकर उनके सद्गुणों को आत्मसात करना भी व्यक्ति निर्माण और विश्व उत्थान में मददगार बन सकता है। स्वामी विवेकानंद जी का विराट व्यक्तित्व खासकर युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सद्भाव बढ़ाने और देश की एकता-अखंडता को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन करते हुए दैनिक समय जगत के प्रधान संपादक अशोक त्रिपाठी ने कहा कि देश की संस्कृति, संस्कार और परंपराओं में मालवा को अग्रणी माना गया है और मालवा में इन्दौर अग्रणी है। अच्छे कामों की धुरी बहुत से स्थानों पर बन जाए तो देश की दिशा बदल जाए। लोकहित जाति, धर्म संप्रदाय सबसे ऊपर है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना संपूर्ण सृष्टि के कल्याण पर आधारित है। देश की आजादी के बाद आए राजनीतिक बदलावों की बदौलत देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। ऐसे में लोक मंगल के काम में खुद को समर्पित करके विश्व कल्याण की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सकता है। स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर भ्रष्टाचार, अनैतिकता, विकृति-विकारों सहित तमाम प्रकार के दोषों की दुर्गंध जब देश-समाज से दूर जायेगी तो संस्कार मजबूत होंगे। वहीं जब संस्कार आएंगे, मजबूत होंगे तो फिर विकृति विकार दूर-दूर तक नजर नहीं आयेंगे। निष्काम भाव से किया गया लोककल्याण का काम देश, समाज के साथ-साथ पूरे विश्व की उन्नति और एकता का आधार बनेगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. राजीव शर्मा और इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने भी प्रभावी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप जोशी सहित अन्य पत्रकार बंधुओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विमल गर्ग, शशिकांत शुक्ला, उमेश रेखे, चंदू जैन और दिलीप मिश्रा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समाजसेवी टीनू चौहान, बंशी चौधरी, पंकज चौबे, जगदीश जोशी, मनोज जोशी, मुकेश जोशी, भरत जोशी और मनीष हरिवंशी भी इस अवसर पर सम्मानित हुए।

Leave a Reply