केजीएन फैन्स ग्रुप ने गरीबों को घर-घर जाकर बांटा राशन
इन्दौर । रोज कमाकर खाने वालों को कर्फ्यू के दौरान राशन बांटने के लिए आजाद नगर के युवा निकले और हिन्दू-मुस्लिम सभी के बीच राशन बांटकर मानवता की मिसाल पेश की। केजीएन फैन्स ग्रुप के सोहेल कुरैशी, रेहान खान, शाहिद खान, रशीद खान आदि युवाओं ने आजाद नगर हुसैनी चौक से सेवा कार्य की शुरुआत की। यह युवाओं की टीम लगातार क्षेत्र के स्लम एरिया में पूरी सुरक्षा व एहतियात के साथ गरीबों को भोजन बांट रहे हैं। केजीएन फैन्स ग्रुप के प्रमुख अलीम खान ने कहा कि हमने लोगों के घर जाकर उन्हें राशन व ताज़ा हरी सब्जी वितरित की। उन्होंने बताया परस्पर सहयोग से यह सेवा की जा रही है। अभी तक सैकड़ों लोगों को राशन बांटा गया।
