कोरोना संक्रमण covid19 के अस्थाई कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन पर आई आमजन की करीब 520 समस्याओं का किया निराकरण

भोपाल । कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन के दौरान आमजन को रोजमर्रा की चीजें व अन्य आवश्यक सामग्री की खरीददारी एवं आवागमन के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण एवं कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी व सूचना के लिए अस्थाई रुप से बनाये गए कंट्रोल रूम में आमजन द्वारा कल दोपहर से अभी तक करीब 520 कॉल आ चुके है, जिनकी समस्याओं का पुलिस टीम द्वारा फोन पर त्वरित निराकरण किया गया एवं कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।
अतः भोपाल जिले में रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे- दूध, सब्जी, फल, किराना सामग्री, दवाइयां, रसोई गैस एवं अन्य खाद्य-सामग्री की खरीददारी में या आवागमन में यदि किसी प्रकार की असुविधा/समस्या होती है, तो आमजन की सुविधा व सहायता हेतु बनाये गए अस्थाई कंट्रोल रूम में 24×7 सम्पर्क कर सकते हैं:- 
हेल्पलाइन नम्बर-
9301269459
9301266113
9301269841
7049106300
8602744849
9425860489
8989183761

Leave a Reply