BJP के संस्थापक सदस्य दादा नारायण केसरी के पास आया PM मोदी का फोन….

इंदौर.देशभर में चल रहे लॉक डाउन (LOCKDOWN) और कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) पुराने नेताओं से फोन पर बात कर रहे हैं. उन्होंने इंदौर के पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी से बात की और कोरोना से निपटने के लिए उनके सुझाव भी मांगे.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण सिंह केसरी से फोन पर चर्चा की. करीब 3 मिनिट की चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर बात की ओर केसरी से सुझाव भी जाने.इस पर केसरी ने मध्यमवर्ग और मजदूर वर्ग की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया, कि किस तरह मध्यम वर्ग के लोग और मजदूर संकट की इस घड़ी में परेशान हैं. उनको राशन और खाने-पीने की वस्तुओं के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. केसरी से राष्ट्रपति के निजी सचिव ने भी फोन पर चर्चा की.उन्होंने केसरी से कोरोना वायरस की रोकधाम को लेकर विस्तृत चर्चा और सुझाव लिए गए हैं.

इंदौर के हालात पर पीएम चिंतित

पीएम नरेंद्र मोदी का इस तरह इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता के पास सीधे फोन आने से यह माना जा रहा है कि यह इंदौर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंतित हैं. केंद्र की टीम इंदौर में रहकर केंद्र सरकार को फीडबैक दे रही है और यहां कोरोना के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दे रही है.

बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं केसरी

नारायण सिंह केसरी दादा,भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं. उनका जन्म 2 जुलाई 1929 को हुआ था. वे दो बार राज्य सभा सांसद रह चुके हैं. दादा के नाम से लोकप्रिय केसरी सीहोर जिले के आष्टा से जनसंघ के टिकट पर विधायक चुने गए थे. वे 1975-1978 तक विधायक रहे.
 

Leave a Reply