क्वेश्चन आंसर सेशन मे इलियाना ने फैन को दिया मजेदार जबाव

मुंबई । इलियाना डिक्रूज लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर समय बिता रही हैं। हाल में उन्होंने इंस्टा पर फैंस के साथ मजेदार इंटरैक्शन किया। क्वेश्चन आंसर सेशन के दौरान फैंस ने उनसे सवाल किए जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया। एक फैन ने पूछा कि पीरियड्स के दौरान वह अपनी फिऑन्सी को कैसे डील करें। इलियाना ने इसका बेहतरीन जवाब दिया। दरअसल, इलियाना ने पीरियड्स के दौरान लड़कियों के मूड से जुड़ा एक मीम शेयर किया था। इस पर फैन ने उनसे पूछा कि उसे फिऑन्सी के साथ ऐसी सिचुएशन डील करने का तरीका बताएं क्योंकि वह उसे हर्ट नहीं करना चाहते। इलियान ने जवाब दिया कि आराम से बात करें। तैयार रहें कि आपको उसे खूब गले से लगाना पड़ सकता है या आसपास भी नहीं फटकना है। अगर उसका मूड बिगड़े तो उसको चॉकलेट देकर वहां से निकल लो। वहीं, वर्क फ्रंट पर इलियाना अगली फिल्म 'द रेड बुल' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार,वह परिणीति चोपड़ा और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भुज' में भी दिख सकती हैं।
 

Leave a Reply