अब तक 127 की मौत, मरीज़ों का आंकड़ा ढाई हज़ार के पार, जानिए बाकी शहरों का हाल
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना (corona virus) संक्रमण फिलहाल बढ़ रहा है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक एमपी में मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2503 हो गयी है. प्रदेश में कुल 127 लोगों की अब तक कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. एक अच्छी खबर ये भी है कि 452 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.इंदौर में 94 नये कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स मिले हैं. यहां दो और मरीज़ों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में 70 और 45 वर्षीय साल के व्यक्ति शामिल हैं. इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक कुल 65 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.
MP में अब तक 2503 कोरोना के केस
452 हुए स्वस्थ
127 की मौत
इंदौर -1466 पॉजिटिव केस, 65 की मौत, 186 मरीज़ स्वस्थ
मुरैना – 14 पॉजिटिव केस,14 स्वस्थ
उज्जैन – 123 पॉजिटिव केस, 23 की मौत,4 मरीज स्वस्थ
जबलपुर – 78 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 1 की मौत, 7 मरीज स्वस्थ
भोपाल – 449 कोरोना पीड़ित मरीज,13 की मौत, 158 मरीज स्वस्थ
ग्वालियर -8 पॉजिटिव केस, 6 मरीज हुए स्वस्थ
शिवपुरी – 2 पॉजिटिव केस ,2 मरीज़ हुए स्वस्थ
खरगोन – 61 कोरोना पॉजिटिव ,6 मरीज की मौत, 21 मरीज़ स्वस्थ
छिंदवाड़ा – 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज,1 की मौत
बड़वानी – 24 कोरोना पॉजिटिव केस, 14 स्वस्थ
विदिशा – 13 पॉजिटिव केस, 13 स्वस्थ
बैतूल -1 पॉजिटिव केस
होशंगाबाद – 34 पॉजिटिव केस, 2 की मौत, 14 स्वस्थ
श्योपुर – 4 पॉजिटिव केस
रायसेन – 47 पॉजिटिव केस, 2 की मौत, 1 स्वस्थ
खंडवा – 46 पॉजिटिव केस, 3 की मौत, 12 मरीज स्वस्थ
धार – 47 पॉजिटिव केस, 1 की मौत
देवास – 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज,7 की मौत, 5 स्वस्थ
शाजापुर – 6 कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत, 4 मरीज स्वस्थ
सागर -5 पॉजिटिव केस, 1 स्वस्थ
मंदसौर – 9 पॉजिटिव केस, 2 की मौत
रतलाम – 13 पॉजिटिव केस
टीकमगढ़- 2 पॉजिटिव केस
आगर मालवा – 11 पॉज़िटिव केस, 1 की मौत
अलीराजपुर -3 पॉज़िटिव केस
राजगढ़ -1 पॉजिटिव केस, 1 स्वस्थ
डिंडौरी- 1 पॉजिटिव केस
हरदा – 1 पॉजिटिव केस
बुरहानपुर – 1 पॉजिटिव केस
शहडोल – 2 पॉजिटिव केस
रीवा – 2 पॉजिटिव केस