पिछले 06 वर्षों में इस वर्ष जून माह में हुई सबसे अधिक वर्षा
भोपाल । भोपाल शहर में इस वर्ष जून माह में अभी तक हुई वर्षा पिछले 06 वर्षों में जून माह में हुई वर्षा की तुलना में सबसे अधिक है और वर्तमान में मध्यप्रदेश के शहरों में भोपाल में ही सबसे अधिक बारिश हुई है। इतनी अधिक वर्षा में भी शहर के किसी भाग में जलभराव आदि से कोई कठिनाई नागरिकों को नहीं हुई है। यह परिणाम है निगम की वर्षा प्रबंधन की कार्य योजना का जिसके तहत निगम अमले ने वर्षा पूर्व नाला-नालियों के सफाई अभियान के दौरान कार्य योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया और छोटे-बड़े नालों के साथ ही नालियों की भी नियमित सफाई के साथ ही विशेष साफ-सफाई भी की और पहली बारिश में सड़कों व आसपास के खुले स्थानों से बहकर नाला-नालियों में फसने वाले कचरे आदि को भी तत्काल निकालने की कार्यवाही की। संभागायुक्त एवं प्रशासक श्री कविन्द्र कियावत (आई.ए.एस) एवं निगम आयुक्त श्री वी.एस.चौधरी कोलसानी (आई.ए.एस) द्वारा नाला-नालियों की सफाई के अभियान का सतत्् रूप से अवलोकन एवं मॉनीटरिंग आदि की जाकर व्यवहारिक कठिनाईयों व वर्षा के पानी अवरूद्ध होने के कारणों को दूर करते हुए विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी अपर आयुक्तों को नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करने और सफाई एवं पानी के बहाव को व्यवस्थित कराने संबंधी निर्देशों के परिपालन में अपर आयुक्तगण द्वारा भी निरंतर नालों का निरीक्षण किया गया और व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने के साथ ही निगम अमले का उत्साहवर्धन भी किया गया। वर्षा के दौरान भी जोन स्तर पर दलों का गठन कर नाला-नालियों के बहाव पर सतत्् निगरानी के निर्देश दिए गए और निगम अमले ने वर्षा के दौरान तत्परता के साथ जहां आवश्यकता हुई वहां पानी के बहाव को तत्काल व्यवस्थित किया जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष वर्तमान तक सबसे अधिक वर्षा होने के बावजूद शहर में कहीं भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई।
इस वर्ष मानसून गत वर्षों की अपेक्षा समय पर आया और वर्तमान तक औसत से अधिक वर्षा भोपाल में हुई है और यह गत 06 वर्षों में 19 जून तक हुई सर्वाधिक वर्षा है। यह एक अच्छी खबर है साथ ही यह भी सुखद है कि गत दिनों से लगातार औसत से अधिक हो रही वर्षा में शहर के किसी भी भाग में जलभराव आदि नहीं हुआ और नागरिकों को भी कठिनाई का सामना नहीं करना पडा। इसके पीछे नगर निगम भोपाल द्वारा बेहतर कार्य योजना के तहत शहर के नाला-नालियों की साफ-सफाई कार्य को व्यवस्थित ढंग से किए जाने के साथ ही संभागायुक्त एवं प्रशासक तथा निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कार्य योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कराए जाना और सफाई कार्य में व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करते हुए उपलब्ध संसाधनों का व्यवस्थित ढंग से उपयोग किया जाना है। निगम द्वारा गत 01 मई 2020 से वर्षा पूर्व नाला-नालियों का सफाई अभियान प्रारंभ किया गया और निगम के संसाधनों में वृद्धि करते हुए नई छोटी पोकलेन मशीने क्रय कर छोटे नालों की सफाई का कार्य कराया गया साथ ही शहर के सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई आवश्यकतानुसार पोकलेन एवं जे.सी.बी. मशीनों तथा श्रमिकों से कराई गई इसके अतिरिक्त नालियों की नियमित सफाई के साथ ही विशेष सफाई कार्य भी कराया गया। सफाई कार्य के दौरान निकले कचरे/मलमे को भी तत्काल उठवाया गया। निगम प्रशासन ने जोन स्तर पर दल गठित कर वर्षा के दौरान नाला-नालियों के बहाव सतत्् रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए और शुरूआती वर्षा में सड़कों एवं अन्य खुले स्थानों से बहकर आने वाले कचरे, प्लास्टिक, पॉलीथीन, डिस्पोजल, कागज, कपड़ा आदि को तत्काल निकालकर पानी का बहाव अवरूद्ध न होने देने के निर्देशों के परिपालन में निगम अमले ने सभी स्थानों पर पूरी तत्परता के साथ कार्य किया और जहां कहीं भी पानी का बहाव रूका वहां तत्काल पानी के बहाव को व्यवस्थित करने की कार्यवाही की।
नाला सफाई अभियान के अलावा इस वर्ष नाला-नालियों की सफाई एवं जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ लेने के दृष्टिगत उनके सुझाव भी लिए और उन सुझावों को भी कार्य योजना में समाहित करते हुए बेहतर तरीके से नालों की सफाई के साथ ही आवश्यकतानुसार गहरीकरण एवं चौड़ीकरण भी किया गया। निगम के सभी शीर्ष अधिकारियों द्वारा नाला-नालियों की सफाई कार्य का सतत्् रूप से निरीक्षण और व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करते हुए सफाई कार्य से संलग्न अमले की निरंतर हौसला अजाई भी की गई जिसके परिणामस्वरूप ही सामान्य से कहीं अधिक वर्षा होने के बावजूद भी शहर में कहीं भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई।