संडे को रहा  टोटल लॉकडाउन…. शराब की  दुकानें खुली रही

ग्वालियर  शहर में कोरोना  संक्रमित मरीजों की  बढ़ती जा रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर रविवार को शहर में टोटल लॉकडाउन रहा! सुबह 10:00 बजे तक दूध और दवा की दुकानें खुली उसके बाद बाजारों में शटरडॉउन रहे और सन्नाटा छाया रहा! लेकिन टोटल लॉकडाउन में शराब की दुकान  और होटल तथा  रेस्टोरेंट  खुले रहे इसके अलावा  गली मोहल्लों में  ठेले वाले सब्जी बेचते नजर आए इसके अलावा  सिटी सेंटर जैसे पॉश इलाके में चोरी छुपे दुकान खोल कर भीड़ एकत्र कर सामान बेचने  के नजारे भी शाम को देखने को मिले लेकिन पुलिस नदारद रही! लॉकडाउन में जहां सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा  वही शराब की दुकानों पर लोग सुरा खरीदते नजर आए!

Leave a Reply