गरीब की गुमटी से 15 हजार का सामान पार
बिलासपुर । नगर के किला गेट पास में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर जूता चप्पल ठेले की दुकान से सामान पार कर दिया सुबह प्रार्थी दुकान खोलने आया तब उसे पता चला जिसके पश्चात वह रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है । जिसकी शिकायत लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि किर्ती कुमार रोहिदास पिता स्वर्गीय बंधन दास रोहिदास उम्र 37 वर्ष रानी पारा का निवासी है जो कि किला गेट के पास ठेले में जूते चप्पल का दुकान लगता है जहां पर वह नए जूता चप्पल बेल्ट बेचने के साथ ही रिपेयरिंग का कार्य करता है बुधवार को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि अज्ञात चोरों ने उसके दुकान की ताला तोड़कर बेल्ट जूता चप्पल गल्ला में रखे तिलहर समेत पेटी को पार कर दिया है। जिसकी वह रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है । जिसकी शिकायत लेकर रतनपुर पुलिस जांच में जुटी है ।