अमेरिकी ओपन में खेलेंगे जोकोविच

बेलग्रेड । शीर्ष सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह अमेरिकी ओपन में खेलेंगे। अमेरिकी ओपन कोरोनोवायरस महामारी के बीच शुरु होने वाला पहला  ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। जोकोविच ने ट्वीट किया, मुझे इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस साल सिनट टेनिस और अमेरिकी ओपन में खेलूंगा। इस स्टार खिलाड़ी ने कहा, कोरोना वायरस के कारण कई बाधाओं और चुनौतियों का सामना करना आसान नहीं था, पर कई बार प्रतिस्पर्धा की संभावना ने मुझे वास्तव में उत्साहित कर दिया। अमेरिकी 31 अगस्त को न्यूयॉर्क में होगा। इससे पहले गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए इससे नाम वापस ले लिया था। नडाल ने कहा कि जिस प्रकार के हालात हैं उसमें इस टूर्नामेंट में खलना संभव नहजर नहीं आता है। 
 

Leave a Reply