छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 808 मरीज, 8 की मौत
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण (Covid-19) का एक नया रिकॉर्ड 18 अगस्त को दर्ज किया गया. बीते 18 अगस्त को कोरोना के संक्रमण के 808 नए मरीजों की पहचान की गई, जो एक दिन में मिलने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इतना ही नहीं बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित 8 मरीजों की मौत भी राज्य में हुई है. नए मिले मरीजों में से 107 मरीजों की पहचान देर रात की जा सकी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 16 हजार 833 मरीज मिले हैं. इनमें से 5 हजार 828 मरीजों का इलाज अब भी जारी है. इसके अलावा 10 हजार 847 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 158 मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है.
राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा प्रभावित है. बीते मंगलवार को ही देर रात मिले कुल 107 मरीजों में 62 रायपुर के ही थे. इससे पहले शाम के कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि कुल 701 नए मरीजों में से 209 राजधानी रायपुर के हैं. रायपुर में अब तक कुल 5883 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा दुर्ग में भी बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. दुर्ग में बीते मंगलवार को 92 नए मरीजों की पहचान की गई. इस जिले में अब तक 1681 मरीज मिल चुके हैं.