पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान और कस्तूरीरंजन की कमी खलेगी 

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान और जी कस्तूरीरंजन का निधन हो गया है। इस प्रकार एक सप्ताह के अंदर ही दो प्रमुख हस्तियों ने खेल को अलविदा कह दिया। चौहान का कोरोना महामारी के कारण निधन हुआ। वहीं कस्तूरीरंजन को दिल का दौरा पड़ा। 
चेतन चौहान 
 73 साल के चेतन चौहान को पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदातां हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेदांता अस्पताल में ही इलाज के दौरान किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा वह 1991 से 1998 तक सांसद भी रहे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद वह उत्तर प्रदेश की सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल और नागरिक सुरक्षा मंत्री बने थे। 
भारतीय क्रिकेट से था बेहद लगाव 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट से बेहद लगाव था। गांगुली के अनुसार चेतन चौहान एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज थे। इसके साथ ही उनमें गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर भी था। 
गांगुली ने कहा, ' चौहान के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे तो मैंने उनके साथ बहुत समय बिताया है। गांगुली ने कहा, 'इस साल को भूल जाना ही बेहतर है क्योंकि इसने कई लोगों को हमसे छीना है हालांकि वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।' 
कस्तूरीरंजन 
वहीं पूर्व क्रिकेटर गोपालस्वामी कस्तूरीरंजन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा, ‘ कस्तूरीरंजन 89 वर्ष के थे। वह पूर्व क्रिकेटर के साथ ही प्रशासक और बीसीसीआई के क्यूरेटर रहे हैं। उन्होंने दायें हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अपने अधिकतर मैच रणजी ट्रॉफी मैचों में 1948 से 1963 के बीच मैसूर की ओर से खेले हैं। उनके निधन पर शोक जताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘ कस्तूरीरंजन के निधन की खबर दुखद है। क्रिकेट में अपने अहम योगदान के लिए उन्हें याद रखा जाएगा। उनके परिवार के प्रति दिल से संवेदनाएं।’ वहीं केएससीए ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव और प्रबंध समिति के सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी, केएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व क्यूरेटर कस्तूरीरंजन के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।’ एक सप्ताह के अंदर ही यह दूसरे क्रिकेटर हैं जिनका निधन हुआ है, इससे पहले पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था। 
 

Leave a Reply