आतंकी मुस्तकीम का क्या था टारगेट? किसने की फंडिंग, आज खुल सकते हैं कई राज
लखनऊ | यूपी एटीएस की टीम मंगलवार को आईएसआईएस आतंकी मुहम्मद मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए एटीएस की एक टीम दिल्ली पहुंच गई है। एटीएस को पहली बार पूछताछ का मौका मिलेगा। न्यायालय से 8 दिनों की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ही पूछताछ कर रही है।
मुस्तकीम से पूछताछ से पहले एटीएस ने काफी होमवर्क किया है। बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे और उसके पैतृक गांव बढया भैसाही से मिली जानकारी तथा परिवार के सदस्यों से मिली सूचनाओं के आधार पर उसकी गतिविधियों के बारे में सवाल किए जाएंगे। गांव में बारूद जुटाने और मानव बम बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले जैकेट की बरामदगी के बाद एटीएस यह जानने का प्रयास करेगी कि मुस्तकीम का ‘टारगेट’ क्या था और उसे किन-किन लोगों का सहयोग व संरक्षण प्राप्त था?
सूत्रों के अनुसार एटीएस ने बरेली से गिरफ्तार इनामुलहक और उसके संपर्क में होने के कारण जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार दोनों युवकों से मिली सूचनाओं के आधार पर भी मुस्तकीम के संपर्कों का पता लगा रही है। हालांकि अभी तक उसके किसी से सीधे जुड़ाव की जानकारी नहीं मिल पाई है। आईएसआईएस के विचारों के प्रभावित होकर जेहाद के रास्ते पर चलने के कारण पूर्व में पकड़े गए संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। एटीएस यह भी पता करने की कोशिश करेगी कि क्या मुस्तकीम को इस काम के लिए कहीं से फंडिंग होने वाली थी क्या?