राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय कोरोना पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा 23 हजार पार
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (National Commission for Scheduled Tribes) के अध्यक्ष नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai ) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. रायपुर एम्स में कराई गई जांच में उनकी रिपोर्ट कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव आई है. इससे पहले बीजेपी से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक शिवरतन शर्मा में भी कोरोना का संक्रमण मिला था. नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर जांच रिपोर्ट शेयर कर खुद में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. साथ ही संपर्क में आए लोगों को भी जांच कराने का सुझाव दिया है.नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नमस्कार आशा करता हूं कि आप सभी स्वस्थ एवं मंगल होंगे. मैं आप सबको यह सूचित कर रहा हूं की मेरी कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मुझे आशा है आप सब की शुभकानाएं एवं प्रार्थनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सबके बीच उपस्थित हो जाऊंगा. मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए पिछले कुछ दिनों में कृपया अपना टेस्ट करा कर उपचार करवाएं.
राज्य में आंकड़ा 23 हजार पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 25 अगस्त को कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इस दिन सर्वाधिक 1287 नए मरीजों की पहचान राज्य में की गई. इसमें भी राजधानी रायपुर से सर्वाधिक 455 नए मरीज मिले. बीते मंगलवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 15 लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 9 हजार 388 हो गई है. जबकि कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हजार 341 है. राज्य में कोरोना से अब तक 221 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि प्रदेश में अब तक 13 हजार 732 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.