ऐस्टरॉइड 2018वीपी1 से धरती को कोई खतरा नहीं

वॉशिंगटन  । अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने साफ किया है कि अगर एक छोटा ऐस्टरॉइड की टक्कर धरती से होती है तो इससे धरती को कितना नुकसान होगा। नासा ने बताया है कि ऐस्टरॉइड 2018वीपी1 बेहद छोटा है। इसका आकार करीब 6.5 फीट बड़ा है और इससे धरती को कोई खतरा नहीं है। धरती के वायुमंडल में इसके दाखिल होने की संभावना 0.41फीसदी है लेकिन अगर यह दाखिल होता भी है तो भी इससे नुकसान की आशंका कम है। ऐसा इसलिए है क्योंकि छोटे आकार की वजह से यह वायुमंडल में दाखिल होने के साथ ही टूटकर जल जाएगा। 2018वीपी1 अपोलो ऐस्टरॉइड की श्रेणी में आता है। ये धरती के पास मौजूद ऐसे ऐस्टरॉइड होते हैं जिनका ऑर्बिट (कक्षा) धरती से बड़ा होता है लेकिन ये फिर भी धरती की कक्षा में आ जाते हैं। ऐसा पहला ऐस्टरॉइड अपोलो 1862 में खोजा गया था। नासा का कहना है कि धरती पर हर रोज ऐसी टनों धूल गिरती है और 2018वीपी1 के आकार के ऐस्टरॉइड कोई भी नुकसान पहुंचाने के लिए बेहद छोटे हैं। इस ऐस्टरॉइड की खोज 2018 में कैलिफॉर्निया की पालोमर ऑब्जर्वेटरी में की गई थी। इसके छोटे आकार की वजह से इसे पोटेंनश्यिली हेझारडोस आब्जेक्टस की लिस्ट में नहीं रखा गया है। नासा की सेट्री रीस्क टेबल में ऐसे खतरनाक ऐस्टरॉइड पर नजर रखी जाती है ताकि भविष्य में इनसे होने वाले खतरे से बचा जा सके। बता दें ‎कि कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले, 2 नवंबर को एक छोटा ऐस्टरॉइड धरती की ओर आएगा। इसे लेकर आशंका जताई गई थी कि इसके धरती से टकराने की संभावना है। 
 

Leave a Reply