जाली और सीस गांव में छापामार कार्रवाई,  26 लीटर अवैध शराब जप्त 

बिलासपुर । रतनपुर ग्रामीण अंचल सीस और जाली के चार ग्रामीणो के घर में रतनपुर पुलिस टीम ने सुबह छापामार कार्रवाई किया। जहां से उसने 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त करते हुए 3 ग्रामीणों के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर रतनपुर थाना ले आई । जहां पर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक ग्रामीण और महिला को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है । वही दो ग्रामीणो को मुहचलके जमानत पर छोड़ा गया।
रतनपुर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिला की जाली और सीस गांव में तीन ग्रामीण और एक महिला के द्वारा अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है । तब चार टीम का गठन कर चार ग्रामीणों के घर में छापा मार कार्रवाई सुबह किया गया । सीस के माखन सिंह राज पिता भगोला सिंह राज उम्र 32 वर्ष के घर से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । इसी तरह से सुशीला नेताम पति भागवत नेताम उम्र 40 वर्ष जाली निवासी के घर से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त करते हुए गिरफ्तार कर पुलिस रतनपुर थाना ले आई । जहां पर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट (34 -2) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है । वही गणेश मरकाम पिता वैशाखू राम उम्र 50 वर्ष सीस निवासी के घर से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया । इसी तरह से दीपक नेताम पति लखनलाल नेताम उम्र 30 वर्ष जाली निवासी के घर से भी 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त करते हुए दोनों को पकड़ कर रतनपुर पुलिस थाना ले आई । जहां पर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट (34 -1) (क) के तहत कार्रवाई करते हुए मुहचलके जमानत पर रतनपुर थाना से छोड़ा गया । पुलिस टीम में रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर, एस आई आर एन राठिया, जेआर राठिया ,रमेश पटेल, ए एस आई हेमंत पाटले, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, अंतराम ,विंद राज, आरक्षक संजय यादव, छत्रपति दीक्षित ,प्रमोद, रामलाल सोनवानी, राहुल जगत, नागेंद्र कश्यप शामिल रहे।

Leave a Reply