फेडरर और नडाल ने नए समूह के गठन पर उठाये सवाल
न्यूयॉर्क । स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच और वासेक पोस्पिसिल के पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व के लिए नए समूह के गठन के प्रस्ताव पर सवाल उठाया है। फेडरर और नडाल ने कहा कि इससे खेल में राजनीति को बढ़ावा मिलेगा। वहीं एटीपी पुरूष टूर , डब्ल्यूटीए महिला टूर सहित खेल का संचालन करने वाली अन्य इकाईयों ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया है। इससे पहले विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच और शीर्ष 30 में शामिल रहे पोस्पिसिल ने पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नये समूह का गठित करने की बात कही। वहीं जोकोविच ने शनिवार को वेस्टर्न एवं सदर्न ओपन जीतने के बाद कहा, ‘हम बहिष्कार (किसी संघ या समूह) का आह्वान नहीं कर रहे हैं। हम समानांतर टूर की योजना नहीं बना रहे हैं। बेशक मैं चाहूंगा कि फेडरर और नडाल इसके बोर्ड में शामिल हो निश्चित रूप से मैं सभी खिलाड़ियों को बोर्ड में रखना पसंद करूंगा। लेकिन मैं समझता हूं कि उनके विचार अलग हो सकते है।' वहीं फेडरर और नडाल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में सभी को एक होकर रहना चाहिये ओर किसी भी प्रकार का विभाजन सही नहीं है।