आरबीआई ने जियो पेमेंट बैंक पर लगाया एक करोड़ जुर्माना
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जियो पेमेंट्स बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की दोबारा नियुक्ति की जानकारी देरी से देने पर यह जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने कहा है कि नियमों का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया है। पेमेंट्स बैंक ने सेक्शन 47(1) (सी) का उल्लंघन किया है। आरबीआई का कहना है कि जियो पेमेंट्स बैंक ने किसी भी ट्रांजेक्शन को पूरा करने की तय समयसीमा के रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन किया है।