संजय दत्त ने कैंसर पर जीत के बाद फिटनेस पर शुरु किया काम, फिल्मों में फिर दिखेगा एक्शन 

मुंबई । बालीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कैंसर से जंग जीत ली है। इन दिनों वह सेहत सुधारने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर, उनकी फिटनेस को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए उनकी फिल्मों से एक्शन सीन कम कर दिए गए हैं। यह भी खबर है संजय दत्त इस समय अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं। वह जल्दी ही फिल बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखाई देंगे। 
वह जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए चिकित्सकों की मदद ले रहे हैं। उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि उन्हें एक्शन करने से गुरेज नहीं होगा। केजीएफ 2 में लीड रोल निभाने वाले एक्टर यश ने संजय दत्त की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसी एनर्जी वाला मैंने कोई दूसरा स्टार नहीं देखा। मेकर्स की फिल्म के किसी सीन को छांटने की योजना नहीं है। वे संजय दत्त की तैयारी देखकर संतुष्ट हैं। यही वजह है कि उन्होंने एक्शन की डोज में कमी नहीं करने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि संजय दत्त केजीएफ 2 के अलावा भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में भी अहम रोल निभाने जा रहे हैं। उस फिल्म में भी संजय दत्त का एक्शन अवतार दिखने वाला है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
 

Leave a Reply