दिल्ली वालों के लिए काम की खबर: ध्यान रखें, आज रात 10 बजे तक चलेगी मेट्रो

नई दिल्ली | रोशनी का त्योहार दिवाली शनिवार को है। लोग दिवाली की जमकर तैयारी कर रहे है। दिवाली वाले दिन आप कुछ बातों का जरूर ख्याल रखें। इस बार पटाखे जलाने पर पाबंदी है। पटाखे जलाए तो जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। अगर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने की सोच रहे हैं तो जान लें कि मेट्रो रात में 11 बजे तक की बजाए सिर्फ 10 बजे तक चलेगी। डीटीसी की बसें दूसरी पाली में सीमित रूट पर ही चलेंगी।

पटाखे न जलें, टीम रखेगी निगरानी
दिल्ली में इस बार पटाखों पर प्रतिबंध है। इसे लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम निगरानी करेंगी। जिला प्रशासन भी सिविल डिफेंसकर्मियों की टीम स्थानीय स्तर पर उतारेगा जो लोगों को पटाखे नहीं जलाने की अपील करने के साथ जगरूक करेगी। पटाखे से प्रदूषण फैलाने वालों की ग्रीन दिल्ली एप पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

दूसरी पाली में आधी बस चलेंगी
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सफर की योजना समय देख कर बनाएं। दिवाली के दिन मेट्रो रात में 11 बजे के बजाए सिर्फ 10 बजे तक चलेगी। सभी लाइन के आखिरी टर्मिनल स्टेशन से रात 10 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी। डीटीसी की दूसरी पाली में आधी से कम बसें उतरेंगी। देर शाम कुछ सीमित और व्यस्त रूट पर ही बसें उपलब्ध होंगी।

आपातस्थिति में जल बोर्ड मुहैया कराएगा पानी
जल बोर्ड अपने ट्विटर अकाउंट व फेसबुक के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक कर रहा है। लोगों से मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के नियम पालन करते हुए दिवाली मनाने की अपील की जा रही है। पानी के टैंकर मंगवाने या जलापूर्ति बाधित होने व किसी अन्य समस्या के लिए जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 1916 से सभी 11 जिलों के स्थानीय नंबर भी लिए जा सकते हैं।

35 जगह तैनात रहेंगे दमकल वाहन
दिल्ली अग्निमन सेवा विभाग की तरफ से शहर में 35 संवेदनशील जगहों पर दमकल की गाड़यिां तैनात रहेंगी। ताकि सूचना मिलते ही तुरंत आग पर काबू पाया जा सके। इसके साथ ही सभी दमकल केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। सभी कर्मचारियों की  छुट्िटयां भी रद्द कर दी गई हैं। 23 स्थानों पर दमकल की बड़ी गाड़यिां, छह स्थानों पर कार दमकल, जबकि संकरी गली वाले इलाकों के लिए छह बाइक दमकल की तैनाती रहेगी। इन सभी गाड़यिों की तैनाती शुक्रवार रात से ही कर दी जाएगी।

यह सावधानी बरतें
– लाइट के झालर लगाते समय तार चेक कर लें
– सभी स्विच व प्लग को भी चेक करें
– दीया व मोमबत्ती को जलाता हुआ छोड़कर बाहर न जाएं
– कॉटन वाले पकड़े पहन कर ही दिया व मोमबत्ती जलाएं
– दीया व मोमबत्ती के पास कपड़ा व ज्वलशील पदार्थ न रखें

Leave a Reply