हैदराबाद: शाह ने दिया औवैसी को जवाब, कहा- बांग्लादेशियों और रोहिंग्यों को बेदखल करने बात लिखित में दें

हैदराबाद | हैदराबाद नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए औवेसी की एआईएमआईएम बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। इस बीच आज हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। रोड शो के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस  भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करेगी। इस दौरान उन्होंने ओवैसी के एक बयान में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब मैं कार्रवाई करता हूं तो वो संसद में हंगामा खड़ा करते हैं। उन्हें लिखित में देने के लिए कहें कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्यों को बेदखल करना है…संसद में उनका पक्ष कौन लेता है?
दरअसल इससे पहले ओवैसी ने बीजेपी तेलंगाना के प्रेसिडेंट और सासंद बांदी संजय बयान पर कहा था कि यदि यहां अवैध रूप से रोहिंग्या रहे हैं, तो गृह मंत्री क्या कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी, तेलंगाना के प्रेसिडेंट और सासंद बांदी संजय ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि उनकी पार्टी 1 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के बाद ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में सत्ता में आती है तो मुस्लिम बहुल पुराने हैदराबाद शहर में 'सर्जिकल स्ट्राइक्स' करेगी और अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और पाकिस्तान समर्थक लोगों को यहां से बाहर निकाला जाएगा। 
इसके अलावा हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के बाद कहा कि हम हैदराबाद को 'निज़ाम संस्कृति' से मुक्त करेंगे और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ एक आधुनिक और नए शहर के निर्माण की दिशा में काम करेंगे। हम बिना किसी तुष्टिकरण के इसे वंशवादी राजनीति से दूर करेंगे। हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम द्वारा किया जाना है, भले ही धन राज्य और केंद्र द्वारा दिया गया हो। टीआरएस एंड कांग्रेस के तहत वर्तमान निगम इसके लिए सबसे बड़ी बाधा है।
शाह ने यह भी कहा कि मैं बीजेपी को अपार समर्थन दिखाने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं रोड शो के बाद आश्वस्त हूं कि इस बार भाजपा अपनी सीटों को बढ़ाने या अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नहीं लड़ रही है। इस बार हैदराबाद के मेयर हमारी पार्टी से होंगे।
