राजधानी में किसानों का हल्लाबोल जारी, टिकरी-सिंधु बॉर्डर पूरी तरह बंद

नई दिल्ली | कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. अपनी मांगों को लेकर किसान अड़े हुए हैं और सोमवार सुबह भी सड़कों पर मौजूद हैं. सरकार की ओर से किसानों से वार्ता की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान नेता किसी शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. दिल्ली-एनसीआर इलाके में आज भी जाम की स्थिति है और आम लोगों को परेशानी हो रही है.सोमवार को भी किसानों का धरना जारी है. किसान सुबह से ही फिर विरोध करने में जुट गए हैं, इस दौरान सिंधु बॉर्डर पर सुबह-सुबह किसानों ने नाश्ता बनाया और सभी प्रदर्शनकारियों को दिया. किसानों ने पहले ही ऐलान किया है कि वो चार महीने के राशन के साथ यहां आए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसी तरह की ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत नहीं है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार को सिंधु बॉर्डर से हटने से इनकार कर दिया है. इस के साथ ही किसान संगठनों के नेताओं ने देश की राजधानी में प्रवेश के सभी 5 रास्तों को बंद करने की चेतावनी दी है.
