राम रहीम के फैसले के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा में 201 ट्रेनें रद्द
यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम के फैसले के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा में 201 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पंचकूला में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की पेशी के चलते उनके समर्थकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा से होकर जाने वाली 28 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली 12 ट्रेनें भी शामिल हैं। अंबाला, भिवानी और हिसार जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। हालांकि रेलवे दावा कर रहा है कि रैक के अभाव के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया हैं लेकिन सच्चाई यह है कि जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, उनमें अधिकतर वे ट्रेनें हैं जो हरियाणा व डेरा के प्रभाव वाले इलाकों से हो गुजरती हैं।
क्रम संख्या गाड़ी संख्या कहां से कहा तक कब से हैं रद्द
1. 19717 जयपुर-चंडीगढ़ 24, 25 व 26 अगस्त तक
2. 19718 चंडीगढ़-जयपुर 25, 26 व 27 अगस्त तक
3. 14888 बाडमेर-कालका 25, 26 व 27 अगस्त तक
4. 14887 कालका-बाडमेर 25, 26 व 27 अगस्त तक
5. 14614 फिरोजपुर-चंडीगढ़ 25 व 26 अगस्त तक
6. 14613 चंडीगढ़-फिरोजपुर 25 व 26 अगस्त तक
7. 14795 दिल्ली-सराय रोहिला-कालका 25 व 26 अगस्त तक
8. 14796 कालका-सराय रोहिला-दिल्ली 25 व 26 अगस्त तक
9. 54531(पैसेंजर) अंबाला-कालका 24, 25 व 26 अगस्त तक
10. 54532(पैसेंजर) कालका-अंबाला 25, 26 व 27 अगस्त तक
11. 54303 (पैसेंजर) दिल्ली-कालका 24, 25 व 26 अगस्त तक
12. 54304 (पैसेंजर) कालका-दिल्ली 25, 26 व 27 अगस्त तक