वेनिस के मेयर का आदेश, इस जगह पर कोई ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाए तो गोली मार दो
इटली के वेनिस शहर के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने एक विवादित आदेश जारी किया है, 'शहर के प्रसिद्ध सैंट मार्क्स स्कवॉयर पर किसी ने भी अगर 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाया तो उसे गोली मार दी जाएगी.'
लुइगी ने ये भी कहा, 'हम अपने गार्ड को सतर्क रहने को कहेंगे. यदि कोई भी सेंट मार्क्स स्कवॉयर की तरफ दौड़ते हुए जाएगा और 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाएगा, वे उसे मार गिराएंगे. एक साल पहले मैंने कहा था कि चार चरणों में ऐसा करें, लेकिन आज कहता हूं कि तीन चरणों में ही उन्हें मार गिराएं.'
उन्होंने आगे कहा, सभी जानते हैं कि 'अल्लाहु अकबर' शब्द अरबी भाषा में अल्लाह की महानता के लिए प्रयोग किया जाता है. लेकिन, पिछले कुछ समय में कई महाद्वीपों में देखा गया है कि आतंकवादी घटनाओं से पहले दहशतगर्द इसे बोलते आए हैं.
अपने आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मैं हमेशा राजनैतिक रूप से सही नहीं हो सकता. मैं गलत हूं. मैं मार दूंगा. हम मार देंगे.' लुइगी ने कहा, इटली का यह शहर बार्सिलोना से ज्यादा सुरक्षित था. बार्सिलोना में इस महीने की शुरुआत में आतंकियों ने एक खौफनाक घटना में 13 लोगों को वैन से कुचल कर मार डाला. वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं थी इसलिए ऐसा हुआ. लेकिन हम पहसे से ही सतर्क हैं.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि उन्होंने कोई विवादित आदेश दिया हो. इससे पहले उन्होंने स्कूल में 'होमोसेक्सुअलिटी' पर लिखी एक किताब को बैन कर दिया था.