यदि युद्ध हुआ तो हमारी सेना 48 घंटे के भीतर दिल्ली पर धावा बोल सकती है : चीनी मीडिया
नई दिल्ली: वैसे तो भारत और चीन सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे के साथ शांति और मित्रतापूर्ण संबंधों को विकसित करने की वकालत करते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ आजकल चीनी मीडिया भारत को धमकी देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता. उसी की ताजा कड़ी में चीनी मीडिया ने दावा किया है कि यदि इन दोनों के बीच युद्ध शुरू हो जाए तो उनकी सेना महज 48 घंटों के भीतर नई दिल्ली पर धावा बोल सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि चीनी सैनिकों को भेजने में यदि पैराशूट की मदद ली गई तो केवल 10 घंटे में ही वे दिल्ली में पहुंच जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि हालिया दौर में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, एनएसजी ग्रुप में भारत की सदस्यता और भारत के वियतनाम को मिसाइल बेचने की मंशा के मसले पर द्विपक्षीय खटास बढ़ी है. पिछले दिनों मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकियों की सूची में डालने और प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिशों को चीन ने फिर से नाकाम कर दिया. इससे पहले भी वह इस तरह की कोशिश को नाकाम कर चुका है. भारत ने चीन के इस कदम की आलोचना की है. भारत का मानना है कि अपने मित्र पाकिस्तान की वजह से चीन जानबूझकर ऐसा कर रहा है.